सोनौली बॉर्डर पर संवेदनशील स्थलों, पगडंडियों पर पुलिस व एसएसबी की गश्त, त्योहारों को लेकर सीमा पर अलर्ट है जवान

 



सोनौली (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय कस्बा सोनौली में दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के बाद उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवीन कुमार त्रिपाठी सीओ अंकुर गौतम के नेतृत्व में पुलिस व एस एस बी टीम ने नगर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियों और पगडंडी तक फ्लैग मार्च किया।और नेपाल आने जाने वालों पर कड़ी चेंकिग किया जा रहा है


फ्लैग मार्च एसएसबी रोड, गली-मोहल्लों और सीमावर्ती पगडंडियों से होकर गुजरा। इस दौरान उपजिलाधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंकुर गौतम और बड़ी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।


एसडीएम नवीन कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या समस्या की जानकारी होने पर लोग तत्काल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार में लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.