*छात्रा बनी ‘एक दिन की पुलिस अधीक्षक’, पुलिस ऑफिस में जनसुनवाई कर सुनी फरियादियों की समस्याएँ*
महराजगंज।
महराजगंज महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज–5 के तहत महराजगंज
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा एक जिले में एक अनोखी पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा एक मेधावी छात्रा को “एक दिन की पुलिस अधीक्षक” का दायित्व सौंपा गया।
निर्धारित तिथि पर छात्रा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर कुर्सी संभाली। इस दौरान उसने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान छात्रा ने अत्यंत संवेदनशील और सजग रुख अपनाते हुए महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी। उसने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने इस अवसर पर बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मकसद महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करना और पुलिस तंत्र के प्रति उनके मन में भरोसा बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल से छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर मिलता है और उनमें नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
इस मौके पर महिला पुलिसकर्मी, अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने छात्रा को उत्साहवर्धक शब्दों में बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिले में इस तरह की अभिनव पहल से समाज में यह संदेश गया कि महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है। साथ ही बालिकाओं में यह प्रेरणा भी जगी कि वे भी एक भूमिका निभा सकती हैं।











