भूमि विवादों पर संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश, 100 से अधिक फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें
नौतनवा महराजगंज
नौतनवा तहसील में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान 100 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें से कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्या निस्तारण रजिस्टर की जांच करते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता को समाधान की जानकारी अवश्य दी जाए, ताकि जनता को संतोष मिल सके।
डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान है। उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवादों पर ध्यान देने की बात कही और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तथा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि राजस्व, चकबंदी और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण करें तथा शीघ्र निस्तारण कराएं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने भी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिला संबंधी मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए, ताकि पीड़िताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू की।









